ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे STF चीफ अमिताभ यश, अधिकारियों से की बात
प्रयागराज और आसपास के जिलों में ट्रैफिक जाम से बिगड़ते हालात को देखते हुए शासन द्वारा STF चीफ और एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश को मौके पर भेजा गया है.
प्रयागराज और आसपास के जिलों में ट्रैफिक जाम से बिगड़ते हालात को देखते हुए शासन द्वारा STF चीफ और एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश को मौके पर भेजा गया है. अमिताभ यश विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही वह अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.
गौरतलब है कि एक तरफ प्रयागराज में ट्रैफिक जाम से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ मेला क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ रही है. घाट तक पहुंचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश भी नजर आ रहा है. इन सबके बीच लखनऊ से सीनियर अधिकारी को कुंभ एरिया में जाने का आदेश दिया गया है.