logo

सफलता के लिये माता,पिता,गुरूजनों और बडे बुजूर्गों का आशीर्वाद जरूरी: चुम्डा पुरती

जगन्नाथपुर l सोमवार को उच्च विधालय कोटगढ में कक्षा 10 वीं के छात्र छात्राओं के लिये आर्शीवचन सह विदायी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं सेवी संगठन जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष चुम्डा पुरती तथा विधालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष बिकराम तिरिया ने शिरकत की. मौके पर श्री पुरती ने छात्रों,शिक्षकों एवं कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुये कहा, द्वापर,त्रेता व सत्य युग से गुरू और शिष्य वर्णन विश्व विख्यात है. लेकिन शिष्यों को सफलता के लिये माता,पिता,गुरूजनों और बडे बुजूर्गों का आशीर्वाद की जरूरत पडी. कहा कि मेहनत,परिश्रम और अनुशासन में रहकर आगे बढने से जीवन में असंभव नाम की कोई चीज नही है और सफलता आपके कदम चुमेगी. कार्यक्रम को बिकराम तिरिया,शिक्षक मोo मुस्तकीम,किरण घटवारी,कैशर खातुन,पारसमणी बेहरा,लक्ष्मी बोबोंगा,जिज्ञासू बेहरा,बेलस हबिल कुजुर आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृ तिक कार्यक्रम पेश किया. शिक्षकों ने परीक्षार्थी छात्रों को कलम देकर उनके सफलता  का आर्शीवाद दिये. उच्च विधालय कोटगढ से इस बार कुल 297 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे. विगत वर्ष मैट्रिक का परीक्षाफल 97 प्रतिशत थे. आर्शीवचन कार्यक्रम का संचालन प्रधान शिक्षक हाथीराम मुंडा ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव बाणेश्वर नायक ने किया.मौके पर संदीप कुमार गोप,बविता कुमारी नायक,सरिता पान,यशमती पान,मोती पुरती,मोo यासीन,सरोज तिरिया व राजेश करूवा समेत काफी संख्या में अभिवावक व छात्र छात्राएँ मौजूद थे.

12
2048 views