ग्राम पंचायत के सचिव के आख में बंधी है पट्टी लंगड़ा लूला के भी शौचालय में लगाया झूठी रिपोर्ट लंगड़ा लूला के शौचालय में झूठी रिपोर्ट लगा कर ग्राम विकास अधिकारी मुख्यमंत्री की छवि कर रहा है धूमिल
ग्राम पंचायत के सचिव के आख में बंधी है पट्टी लंगड़ा लूला के भी शौचालय में लगाया झूठी रिपोर्ट लंगड़ा लूला के शौचालय में झूठी रिपोर्ट लगा कर ग्राम विकास अधिकारी मुख्यमंत्री की छवि कर रहा है धूमिल कौशांबी ।तहसील सिराथू ब्लॉक सिराथू न्याय पंचायत कासिया क्षेत्र के ककराबाद के ग्राम विकास अधिकारी बुद्ध प्रकाश की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जो की एक गरीब व्यक्ति दिव्यांग राकेश कुमार पुत्र सजावल कुछ दिन पहले शौचालय का आवेदन किया था जिस पर ग्राम विकास अधिकारी बुद्ध प्रकाश ने झूठी रिपोर्ट लगाकर दिखाया है कि ऑलरेडी शौचालय बना हुआ है सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है की ग्राम विकास अधिकारी क्षेत्र गरीबों के कागज में लगा देता झूठी रिपोर्ट आखिर किसके बल पर यह अधिकारी बुद्ध प्रकाश कर रहा है मनमानी जो की सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शौचालय और आवास का पैसा दे रहे हैं लेकिन अधिकारी गरीबों को कर रहे हैं परेशानी लगा रहे झूठी रिपोर्ट।लंगड़ा लूला व्यक्ति के शौचालय में ग्राम विकास अधिकारी ने अपनी झूठी रिपोर्ट लगाकर यह साबित कर दिया है कि मेरे आंख में पट्टी बंधी हुई है जबकि आज तक लंगड़ा लूला के यहां शौचालय बना ही नहीं है कभी लंगड़ा लूला व्यक्ति ने शौचालय के लिए आवेदन ही नहीं किया था और ना ही लिया था तो ग्राम विकास अधिकारी के खाता बही में लंगड़ा लूला राकेश कुमार पुत्र सजावल का नाम कहां से आ गया यह पैसा किसके खाते में गया लंगड़ा लूला के शौचालय को किसने बना लिया यह एक बहुत बड़ा जांच का विषय है यदि उपरोक्त ग्राम विकास अधिकारी की जांच हो जाए तो ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई सुनिश्चित है।