logo

ऑल इंडिया मंसूरी समाज जिला रायसेन द्वारा जिला स्तरीय अधिवेशन आयोज

रायसेन । ऑल इंडिया मंसूरी समाज जिला रायसेन द्वारा जिला स्तरीय अधिवेशन कस्बा बम्होरी में  आयोजित किया गया।

अधिवेशन में प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों सहित मंसूरी समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम में समाज में शिक्षा को बढ़ाने के लिए जोर दिया गया और कहा गया कि आधी रोटी खाना है बच्चों को पढ़ाना है। इसी कार्यक्रम में समाज के द्वारा  गरीब लड़के लड़कियों के  शादियों के लिए इस्तेमाल शादी प्रोग्राम कस्बा बम्होरी में मई माह में आयोजित किया जाएगा । इसमें सभी मुस्लिम समाज  के जोड़ों को लिया जाएगा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एहसान मंसूरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,शेख अजीज मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष, रईस मंसूरी प्रदेश सचिव, अनीस मंसूरी प्रदेश कोषाध्यक्ष ,समीम मंसूरी प्रदेश संगठन मंत्री ,भोपाल से तशरीफ लाए एवं जिले से शकील खन्ना भाई प्रदेश मंत्री ,चांद भाई पूर्व सरपंच प्रदेश सलाहकार, जलील मंसूरी प्रदेश सचिव ,सलीम भाई बाड़ी मंसूरी प्रदेश सह सचिब,कल्लू भाई मंसूरी  प्रदेश उपाध्यक्ष,  फारूक मंसूरी जिलाध्यक्ष ,सलीम मंसूरी जिला सचिव ,हाजी सलीम मंसूरी जिला सरपरस्त,जहीर भाई प्रतापगढ़ जिला उपाध्यक्ष ,हाजी तहजीब भाई जिला उपाध्यक्ष, चांद भाई उदयपुरा जिला मंत्री, शरीफ भाई मंसूरी जिला सदस्य ,सरीफ भाई दिल्हारी जिला प्रवक्ता, उस्मान मंसूरी जिला सन्गठन मंत्री , भूरा भाई मंसूरी बम्होरी जिला महा मंत्री एवं ब्लॉक उदयपुरा से इसरार मंसूरी  ब्लॉक अध्यक्ष  शरीफ भाई मंसूरी  ब्लॉक उपाध्यक्ष  खलील मंसूरी  कोषाध्यक्ष  मुमताज भाई मंसूरी उपाध्यक बली मंसूरी सरपरस्त बेगमगंज से रिजवान मंसूरी ब्लॉक अध्यक्ष नसीम मंसूरी उपाध्यक्ष गैरतगंज-गढ़ी से खालिद मंसूरी ब्लॉक अध्यक्ष, उमेर मंसूरी ब्लॉक उपाध्यक्ष, समीम मंसूरी ब्लॉक सचिव, बरेली से हामिद भाई मंसूरी, बाड़ी से उस्मान मंसूरी ब्लॉक प्रभारी ,असफाक मंसूरी तहसील अध्यक्ष बाड़ी ,सईद मंसूरी , रईस मंसूरी  शब्बीर मंसूरी  ,रईस मंसूरी  एवं अन्य अकबर भाई मंसूरी अध्यक्ष प्रतापगढ़ मुख्य रूप से शामिल हुए। 

कार्यक्रम का संचालन सलीम मंसूरी द्वारा किया गया। स्वागत नगर कमेटी बम्होरी के अध्यक्ष समी भाई मंसूरी ,मुन्ना भैया मंसूरी  सरपरस्त ,एवं हसन  मंसूरी उपाध्यक्ष ,सरीफ मंसूरी सचिव ,गुड्डू भाई मंसूरी सलैया कोषाध्यक्ष ,शरीफ भाई मंसूरी बम्होरी ,रईस भाई मंसूरी बम्होरी सदस्य ,अकील मंसूरी सदस्य ,सलदार भाई मंसूरी सदस्य ,मुन्ना भैया चौका कॉलोनी सरपरस्त ,साहिद मंसूरी बम्होरी सदस्य ,उस्मान मंसूरी भेसरके द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों का सम्मान किया गया।  सिलवानी के वरिष्ठ पत्रकार  राम सेन जी ,दिनेश चौरसिया , शिव कुमार साहू को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में प्रदेश पदाधिकारीओ द्वारा   जिला अध्यक्ष फारुख मंसूरी ओर पूरी टीम को जिले में किये गये सरहानीय कार्यो के लिये सम्मानित भी किया गया । 

139
14777 views