logo

Kota : धाकड़ अधिवेशन में ट्रक कार में भिड़ंत घायलों से मिलने पहुंचे ऊर्जा मंत्री नागर

कोटा। श्री धाकड महासभा के अधिवेशन में कोटा आते समय बूंदी जिले के नैनवा तहसील से आ रही बस की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई। जिसमें एक जना गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल कोटा के धाकड़ हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जिनसे मिलने के लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर, प्रदेश अध्यक्ष हेमराज नागर, 108 गांव के अध्यक्ष रमेश नागर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष परसीराम धाकड़, युवा संघ के महामंत्री हेमंत नागर समेत कई लोग पहुंचे।

प्रदेश अध्यक्ष हेमराज नागर ने बताया कि नैनवा तहसील के रामपुरिया गांव से आ रही बस हिंडोली के निकट कुंभाला बालाजी के पास एक ट्रक से भिड़ गई। जिसमें रामपुरिया गांव के किशन लाल धाकड़ पुत्र जगदीश धाकड़ को कूल्हे के जोड़ पर रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। जिन्हें कोटा के धाकड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनका सुबह ऑपरेशन किया जाएगा।

6
5365 views