logo

लखीमपुर निघासन भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की बैठक निघासन में संपन्न, भारी संख्या में मौजूद रहे सदस्य गण । महिला शक्ति भी रहीं मौजूद, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ आगमन ।

लखीमपुर निघासन

भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की बैठक निघासन में संपन्न, भारी संख्या में मौजूद रहे सदस्य गण ।
महिला शक्ति भी रहीं मौजूद,
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ आगमन ।

जय हिंद साथियों आपको बता दें आज निघासन लखीमपुर खीरी में BMSP की शांतिपूर्ण बैठक का हुआ समापन, आज भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सौरभ श्रीवास्तव जी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री नमन श्रीवास्तव जी व कोषाध्यक्षया माननीया श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव जी के मार्ग दर्शन व निर्देशा नुसार आज निघासन में भव्य मीटिंग का हुआ आयोजन। उपस्थित रहे प्रदेश, मंडल, जिला, तहसील व ब्लॉक लेबल के कई पदाधिकारी, निघासन बेलरायां, तिकोनिया, ढखेरवा, शहर लखीमपुर, पलिया, फूलबेहड़, सिंगाही, नौरंगाबाद, संपूर्णानगर, आदि खीरी जिले के अलग अलग क्षेत्र से प्रचारक व सदस्य गण रहे उपस्थित ।

बैठक में पहुंचे अध्यक्ष जी का Bmsp खीरी टीम ने किया जोरदार स्वागत, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मुखार बिंदु से सभी ने मानवाधिकार के बारे में जाना, श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव जी के द्वारा महिला मोर्चा को संबोधित किया साथ ही महिलाओं को कार्ड पहनाकर सम्मानित किया साथ ही आज कई सदस्यों व पदाधिकारियों का प्रमोशन कर सम्मानित किया गया, स्टार प्रचारकों को व सदस्यता ले चुके पदाधिकारियों को BMSP का कार्ड पहनाकर सम्मानित किया गया ।

72
8673 views