द्वितीय उषा माॅं राज्य स्तरीय महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप -2025 का हुआ बरेली में शुभारंभ।
दिनांक 9 फरवरी को ऊषा माँ फिटनेस स्टूडियो में द्वितीय उषा मॉं राज्य स्तरीय महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन प्रदेश सचिव राहुल शुक्ला और नमामि गंगे फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री के ऐन सिंह के द्वारा किया गया. पुरे उत्तरप्रदेश से लगभग 57 महिलाओं ने अपना शारीरिक भार प्रतियोगिता हेतु दिया. पुरे उत्तरप्रदेश से बरेली मे उपस्थित हुए अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और प्रादेशिक निर्णायको का स्वागत बैज और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया. प्रदेश सचिव राहुल शुक्ला के अनुसार जनपद बरेली से ऊषा माँ के फाउंडर एस.पी. सिंह और बरेली के सचिव मुकेश कुमार की ये एक अच्छी पहल है, इसके अनुसार उत्तरप्रदेश की महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है, यहां सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजनों से ही उत्तरप्रदेश की महिलाओं के द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग किया जायेगा और निश्चित रूप से ही मेडल भी जीता जाएगा. प्रतियोगिता का आरम्भ 10 फरवरी को प्रातः 8 बजे से रॉयल गार्डन रहपुरा रोड पर होगा.