logo

छात्र ने PW NSAT में कक्षा 12वीं की ऑल इंडिया मे फर्स्ट रैंक प्राप्त की

अंकित भोला परमार/ इंडिया न्यूज़ दर्शन


बदनावर। ग्राम छोकला के होनहर छात्र आशीष राठौर ने PW NSAT मैं कक्षा 12वीं की ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त किया और अपने ग्राम का नाम रोशन किया इस अवसर पर ग्रामीण जन एवं समाज बंधुओ ने उन्हें शुभकामनाएं दी एवं परिवार ने पुष्प माला पहनकर अभिवादन किया। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भंवर सिंह शेखावत ने राठौर को इस उपलब्धि पर भविष्य की शुभकामनाएं दी.। राठौर एक सामान्य परिवार से आते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ग्राम वासियो में उत्साह का माहौल है।

2
4543 views