
जैन महिला को आठ साल से बना रखा था बंधक हिंदू जागरण मंच ने 11 माह बाद खोज निकाला
इंडिया न्यूज़ दर्शन प्रतिनिधि देपालपुर
कल शाम देपालपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया, जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मुस्लिम वस्त्र पहनी एक महिला को लेकर थाने पहुंचे।
जानकारी के अनुसार थाने पहुंची महिला ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह मूलतः गुना (अशोकनगर) की है। उसे आठ साल पहले जैन सरनेम लगाकर प्रेम जाल में फंसाते हुए देपालपुर निवासी भादर पठान प्रेम साथ ले आया था। तीन-चार माह साथ में रखा। शादी की जिद करने पर सांवेर ले गया और जबरदस्ती निकाह किया।
तब उसे पता चला कि वह जैन नहीं, मुस्लिम है। शादी का विरोध करने पर भादर
चलते महिला के परिवार वाले दूर हो गए और उसे कोई सहारा नहीं मिला। करीब 11
ने उसे पीटा और परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी। तब उसे ये भी पता चला कि भादर पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इस बीच भादर महिला के परिवार पर भी दबाव बनाता रहा। इसके
महीने पहले अशोकनगर से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को महिला की सूचना मिली। बताया गया कि महिला को बंधक बनाकर देपालपुर के आसपास के क्षेत्र में रखा गया है। नाम-पता और फोटो नहीं होने के कारण कार्यकर्ता 11 माह से देपालपुर के हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मदद से महिला की खोज में लगे थे। आखिरकार कल उनकी मेहनत सफल हो गई।
देपालपुर पुलिस ने भादर पठान पिता हुसैन खां को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि हम हिंदू समाज को ठेस पहुंचाने वाली छोटी से लेकर बड़ी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। हिंदू समाज जाग्रत होगा तो इस तरह की गतिविधियां रोकने में मदद मिलेगी।