logo

खुरजा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर 30 वां चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर आज कथा के अंतिम और तीसरे दिन की कथा का आयोजन किया गया


सचिन पाण्डेय पत्रकार
-------------------------------------
बुलंदशहर।खुरजा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर 30 वां चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर आज कथा के अंतिम और तीसरे दिन की कथा का आयोजन किया गया. .कथा व्यास श्री नवल किशोर जी उर्फ नवल भैया द्वारा श्री हनुमान चरित्र और श्री भक्त चरित्र का बहुत भावपूर्ण और विभिन्न कथाओ के द्वारा वर्णन किया गया. कथा व्यास ने बताया कि.भगवान हर जगह है बस भक्त को प्यार से दिल से उन्हे पुकारना है वो अवश्य आ ते है वो सर्वत्र है सर्व व्यापक है जो एक बार प्रभू की शरण मे चला जाता है फिर प्रभू उसका पूरा ध्यान रखते है ..मंदिर के प्रधान श्री देवेश कौशिक और आजीवन सचिव श्री रोहित अग्रवाल ने कथा उपरांत व्यास पीठ श्री नवल किशोर जी को समिति की ओर से भेंट और उपहार देकर सम्मानित किया और कथा मे पधारे सभी भक्तजनो और समरोह मे व्यवस्थाओ मे लगे सभी सदस्यगण और मंदिर के कर्मचारीगण को धन्यवाद दिया..उन्होंने बताया कि दिनांक 10 फरवरी दिन सोमवार को समारोह के अंतिम दिन सुबह 11 बजे से खुरजा वाली माता रानी की प्रथम आरती होगी और छप्पन भोग लगाया जायेगा और उसके बाद साढे ग्यारह बजे से मंदिर के बाहर भंडारे का आयोजन किया जायेगा. .और उसी दिन बारह बजे से मंदिर मे उपर भवन मे चित्रकला प्रतियोगिता कर आयी जायेगी ..और शाम को साढे छ बजे से मंदिर के भवन मे बाहर से पधारे भजन गायकों द्वारा मातारानी की चौकी और भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. ...प्राण प्रतिष्ठा समारोह की व्यवस्थाओ मे मंदिर समिति के प्रधान श्री देवेश कौशिक आजीवन सचिव श्री रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री अजय गर्ग महेश भार्गव प्रेम प्रकाश अरोरा अनिल महाराजा अजीत मित्तल. विकास वर्मा प्रमोद भारद्वाज एड संजय वर्मा सजल वर्मा प्रमोद वर्मा शेखर वर्मा विकास सोनी लितेश्वर शर्मा कपिल अग्रवाल आकाश जैन विपिन गोयल भूदत्त शर्मा दीपक वर्मा ...आदि उपस्थित रहे।

9
3443 views