logo

दबंग भैंस व्यापारी ने गरीब किसान को दी झूठे मुकदमे में फसाने की दी धमकी किसान काट रहा थाने के चक्कर

गढ़मुक्तेश्वर: थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र ग्राम सदरपुर निवासी मोनू पुत्र बीरपाल के साथ भैंस व्यापारी परवेज निवासी ग्राम वेट ने एक लाख 55 हजार की धोखाधडी को दिया अंजाम परवेज ने वेट भैंसों के बाजार से दो भैंस गरीब किसान मोनू को 12-12 लीटर दूध बताकर बेची दोनों भैंसों का दूध पूरा न देने पर किसान ने व्यापारी को दूध के बारे में अवगत कराया पहले व्यापारी ने भैंस बदलने की बात कही एक-दो दिन बीत जाने के बाद व्यापारी ने भैंस बदलने के मांगे 20 हजार रुपए किसान ने पैसे देने से इनकार कर दिया जिसके बाद दबंग शातिर व्यापारी ने गरीब किसान को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा किसान न्याय पाने के लिए काट रहा थाने के चक्कर योगी सरकार से लगा रहा न्याय की गुहार व्यापारी आए दिन झूठ बोलकर करते हैं। भैंसों की लेवा बेची में धोखा जिसमें आम जनता होती हैं इनका शिकार


24
4994 views