logo

राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने निर्वाचन आयोग पर लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा से राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने मतगणना परिमाण के बाद निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। राजपा प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने कहा कि हमारे ही घर के वोट को ही ईवीएम द्वारा हैक कर दिया गया। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का जनाधिकार भी था जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के बूथ के गांवों के मतों को भी भाजपा ने हारने के डर से इंटरनलन ट्रांसफर करा दिया, कई बूथों पर भाजपा के लोग एक साथ छः छ: वोट डालकर मीडिया के जरिए स्वत: बयान दिया गया जबकि प्रशासन और निर्वाचन आयोग चुप्पी साधे हुए है। इससे साबित होता है कि इस चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई है। इसका खामियाजा सत्तापक्ष को आगे भुगतना पड़ेगा।

10
4828 views