logo

बाबा हरिराम न्यू सब्जी मंडी का सांसद ने किया उद्घाटन


सिवान। जिले के मैरवा प्रखण्ड मुख्यालय के गुठनी मोड़ के पास  रविवार को  बाबा हरिराम न्यू सब्जी मंडी  का उद्घाटन सिवान सांसद कविता सिंह ने किया। सांसद ने कहा कि न्यू सब्जी मंडी बन जाने से ग्रामीण किसानों की आमदनी बढ़ेगी क्योंकि सब्जी के खेती करने वाले किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा मैरवा के सब्जी व्यवसायी व किसान काफी मेहनती है, जो अपनी कर्मठता के बल पर मैरवा क्षेत्र को समृद्ध बनाये हुए है ।उन्होंने कहा कि यह सब्जी मंडी सारण व देवरिया  उत्तर प्रदेश को जोड़ता है जो व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी साबित होगा । राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहनी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सह जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि पुरातन समय से ही मैरवा व्यवसाय के क्षेत्र में आगे है तथा यहाँ के व्यवसायी वर्ग अपनी मेहनत पर विश्वास करता है। उन्होंने बताया कि विजय प्रताप उर्फ मंटू शाही जी  द्वारा   सब्जी मंडी  का निर्माण कराना किसानों व व्यवसायियों के लिए काफी हितकर साबित हुआ है तथा यह मंडी जगह व स्वच्छता की दृष्टि से प्रदेशस्तर का है।

आयोजक मंडल के कमलेश पांडेय व मुन्ना तुरहा ने बताया कि  थोक भाव में ताजा सब्जियों को मानक मूल्य पर ब्रिक्री किया जायेगा तथा समुचित सुविधा का भी ध्यान रखा गया है ताकि  ग्राहक को कोई असुविधा न हो।अध्यक्षता विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने किया
 कार्यक्रम का संचालन  कृष्ण कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ,पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा , विजय प्रताप उर्फ मंटू शाही , ए एन कॉलेज पटना के प्राचार्य शशि प्रताप शाही , विनय शाही ,त्रिभुवन शाही ,दीपक शाही , सिवान नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ,मनोज कुमार सिंह , शशि वर्णवाल लालबाबू प्रसाद ,कुमार गौरव उर्फ बंटी सिंह ,विनोद श्रीवास्तव ,रमाकांत पाठक ,पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह ,काफी संख्या में सब्जी व्यवसायी व किसान उपस्थित थे ।

126
16777 views