
एसडीम सरधना ने किसानों पर हुए थे वह सभी मुकदमे वापस किए गए
*एसडीम सरधना के द्वारा तुरंत सभी समस्याओं का समाधान जो मुकदमे किसानों पर हुए थे वह सभी मुकदमे वापस किए गए*
*युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिरोही मेरठ के निर्देशानुसार*
आज कस्बा करनावल में अभिलाष हुड्डा करनावल के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक धरना प्रदर्शन हुआ जिसका मुख्य बिंदु क्षेत्र व कस्बा करनाल की जनता को विद्युत विभाग के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था उसके विरोध में आज करनावल बड़ा बिजली घर पर सैकड़ों ट्रैक्टर व भारी संख्या के साथ घेराव किया गया धरने की अध्यक्षता मास्टर राजपाल सिंह ने की व संचालन मेराज मलिक के द्वारा किया गया जिला प्रवक्ता कालू प्रधान जी के द्वारा बताया गया बार-बार बिजली विभाग के द्वारा जो प्रताड़ना क्षेत्र व कस्बा करनावल की जनता झेल रही थी उसे लेकर आज बिजली घर का घेराव किया गया कस्बा करनाल मेंपुलिस चौकी नहीं बनाई जाएगी इसका आश्वासन भी को साहब ने धरना स्थल पर दिया धरने पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे एसडीएम साहिब सरधना सिओ सरधना इंस्पेक्टर थाना सरूरपुर एसडीओ करनावल सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर मौजूद रहे क्षेत्र की कुछ समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया गया तथा बिजली विभाग के द्वारा जो सौ से अधिक मुकदमे किए गए थे वह सब समाप्त किए गए कुछ समस्याओं को समाप्त करने के लिए एक हफ्ते का समय लिया गया जिस पर क्षेत्र के लोगों की सहमति से धरना समाप्त किया गया।।
धरने पर जावेद कालू प्रधान सोहित चौधरी अभिलाष हुड्डा सनी चौधरी विशेष प्रधान नीरज राठी मोहित संधू ज्ञानेंद्र आकाश मनजीत धामा हर्ष धामा कप्तान साहब सरदार जी विवेक लवी मयंक चिकारा गोलू सचिन करनावल मेंबर साहब