एडमिन चित्रकूट उमेश कुमार के नेतृत्व मे विकास खण्ड कर्वी , मऊ, मानिकपुर के पंचायत सहायकों ने मानदेय वृद्धि, सेवा नियमावली बनाने की मांग करते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव वा निदेशक पंचायती राज सहित 10 विभागों को डाक रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा ज्ञापन*
चित्रकूट एडमिन उमेश कुमार के नेतृत्व मे विकास खण्ड कर्वी, मऊ, मानिकपुर के पंचायत सहायकों ने मानदेय वृद्धि, सेवा नियमावली बनाने की मांग करते हुए राज्यपाल ,मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव, निदेशक पंचायती राज सहित 10 विभागों को भेजा ज्ञापन। चित्रकूट एडमिन उमेश कुमार एवं पंचायत नंदनी देवी और लक्ष्मी पांडे ने बताया कि दिनाँक 1 दिसंबर 2021 को ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी । पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन कर जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं, किंतु वर्तमान में पंचायत सहायक अपने अधिकारों से वंचित है और अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं ,जिससे सचिवालय के संचालन में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं । ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक के मध्य अनुबंध भी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के एक प्रमुख कारणो में से एक है। वर्तमान में पंचायत सहायक को मात्र ₹6000 प्रति माह दिया जा रहा है, जो एक परिवार के भरण पोषण के लिए अपर्याप्त है एक मनरेगा मजदूर भी 237 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी प्राप्त करता है जबकि पंचायत सहायक कुशल कर्मी होने के बावजूद तकनीकी कार्यों को संपन्न करते हुए इतने अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं पूर्णकालिक नौकरी होने के कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित है जिससे उनका भविष्य इसी नौकरी पर निर्भर हो गया है । अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि पंचायत सहायकों की निम्नलिखित प्रमुख मांगों पर विचार कर कृपा करें पंचायत सहायक का मानदेय बढ़ाकर अति कुशल श्रेणी 26910 रुपये प्रति महीना किया जाए और मानदेय को ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाए।अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाए । महिला पंचायत सहायक के लिए स्थानांतरण नीति लागू किया जाए तथा नगर पंचायत में जाने वाले ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों को अन्य जगह/विभागों में समायोजन किया जाए। पंचायत सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी के समान कार्य कर रहे हैं तो ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों की भर्तियों में 50% आरक्षण प्रदान किया जाए। हमारी उपरोक्त मांगे न केवल पंचायत सहायकों के लिए आवश्यक है बल्कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से लागू करने में सहायक होगी आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उनके शीघ्र समाधान का मार्ग प्रस्तुत करें। आपका समर्थन और नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हमें आशा है कि आप हमारे जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में सकारात्मक तथा कदम उठाएंगे।
जिसमें चित्रकूट एडमिन उमेश कुमार विकासखंड कर्वी के पंचायत सहायक नंदिनी देवी ,लक्ष्मी पांडे अजय कुमार, अर्चना देवी, संजना पांडे,सेजल सिंह, आरती देवी, अंतिमा देवी, शीलू देवी, साधना देवी पूजा देवी, पंकज कुमार, पुष्पेंद्र, पवन कुमार , अरविंद कुमार ,पंकज कुमार , विकासखंड मऊ के पंचायत सहायक आशीष कुमार, शशांक विश्वकर्मा, अर्चना देवी ,शालू देवी निर्मला देवी ,मीरा देवी ,मनीषा देवी शोभा देवी, शाश्वत गुप्ता, सरिता देवी , सीताराम, आशीष कुमार, कुलदीप कुमार, रामबाबू ,विकासखंड मानिकपुर के पंचायत सहायक अमित पांडे, विपिन कुमार, गोकरन ,अशोक कुमार इत्यादि पंचायत सहायक मौजूद रहे