Chamba Himachal Pradesh
*बालू मे पिकअप धंसी, दो बाइकों पर गिरी*
*बालू मे पिकअप धंसी, दो बाइकों पर गिरी*
चंबा। बालू के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के साथ डंगे से नीचे फंस गई। पिकअप की चपेट में वहां पर खड़ी दो बाइक भी आ गईं। गनीमत यह रही कि दो बाइक सड़क किनारे पार्क की हुई थीं जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लोगों का कहना है कि चंबा-साहो मुख्य मार्ग पर बालू के पास चालक पिकअप पार्क कर चला गया लेकिन, थोड़ी देर बाद पिकअप खुद ही पीछे की ओर चल पड़ी और दूसरे लिंक मार्ग पर पार्क की गईं बाइकों पर गिर गई। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ