समेकित क्षेत्रीय केंद्र CRC गोरखपुर द्वारा दिव्यांग जनों के सुगमयता हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत
सुगम्य यात्रा निकाली गई
समेकित क्षेत्रीय केंद्र CRC गोरखपुर द्वारा दिव्यांग जनों के सुगमयता हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत
सुगम्य यात्रा निकाली गई।
जिसका उद्देश्य सरकारी एवं निजी भवनों में दियांगजनों का आसानी से प्रवेश हो सके और दिव्यांजन अपने समस्त क्रिया कलापों को सुगमतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु सामाजिक संस्थाओं एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों श्री जितेंद्र यादव जी डायरेक्टर सीआरसी गोरखपुर, श्री कमलेश वर्मा जी जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी, श्री राजेश जी
असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान के मार्गदर्शन एवं गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी और रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा सोशल ऑडिट किया गया।