
कुशीनगर में कलयुगी बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर की पिता की हत्या: पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार
कुशीनगर व्यूरो : कुशीनगर में युवक ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। बुद्धनगरी स्थित विशुनपुरा वार्ड नंबर 21 में शुक्रवार की शाम को पिता-पुत्र में पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक आ गया, जिसके बाद पुत्र ने पिता पर लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पिता- पुत्र में पैसे के लिए हुआ विवाद
घटना उस समय हुई जब राधेश्याम कुशीनगर सेंट्रल बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर लाए थे। यह पैसा वे अपने बेटे के लिए बनवाए जा रहे मकान के लिए लाए थे। शाम को पैसों को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़ता गया और अंततः नवीन ने घर के बाहर सड़क पर ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोपी बेटा अक्सर पैसे के लिए करता था विवाद
राधेश्याम मजदूरी करके घर चलाते थे, जबकि उनकी पत्नी शारदा देवी एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। परिवार में एक बेटी भी है, जिसकी शादी कुछ साल पहले हो चुकी है। नवीन के घुमक्कड़ स्वभाव और पैसों को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। परिजनों ने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इसे पारिवारिक मामला मानकर गंभीरता से नहीं लिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दियाहै। स्थानीय लोगों के अनुसार, हत्या के बाद भी आरोपी में किसी तरह का पश्चाताप नहीं दिखा और वह निर्भीक होकर पिता के शव के पास खड़ा रहा।
बेटे ने की पिता की हत्या
सीओ कसया, कुन्दन सिंह ने बताया की राधेश्याम चौरसिया पुत्र स्वर्गीय राजदेव चौरसिया उम्र करीब 55 वर्ष से उनके इकलौते पुत्र नवीन चौरसिया उम्र करीब 22 वर्ष पैसों को लेकर कहासुनी कर रहे थे। पिता द्वारा समझाने पर आवेश में आकर पुत्र नवीन ने बांस की लाठी से सिर में मारकर घायल कर दिया, जिससे राधेश्याम चौरसिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। हत्या में प्रयुक्त लाठी की बरामदगी व अभियुक्त को हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।