कल मानवता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं लगाया जाएगा विधयक प्रदर्शनी
मेला ---- प्रिन्सिपल सपना धवन
फिरोजपुर 7 फरवरी- कल मानवता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विधयक प्रदर्शनी मेला लगाया जा रहा है। जिसने बच्चों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट दिखाए जाएँगे। स्कूल की प्रिन्सिपल सपना धवन ने बताया की यह विधयक प्रदर्शनी मेला बच्चो में पढाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए लगवाया जा रहा है।
प्रिन्सिपल ने अनुरोध किया की अपने बच्चो को इस विधयक प्रदर्शनी में लाकर कम इस अवसर का लाभ उठाए और पड़ाई के प्रति अपने बच्चों की रुचि जागृत करे
बच्चों के मनोरंजन के लिए स्कूल में जंगल थीम,गेम्स, लाइव पेंटिंग औऱ टैलेंट शो का आयोजन भी किया जाएगा ।