logo

अष्टधातु से बनी 1001 किलोग्राम वजनी विशाल हनुमान गदा का ग्रामवासियों ने किया स्वागत

संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। कस्बे में अष्टधातु से बनी 1001 किलोग्राम वजनी और लंबी विशाल गदा का शुक्रवार को गांव में पहुंचने पर स्वागत कर विभिन्न मंदिरों और कई स्थानों पर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर हनुमानजी की आरती उतारी। स्वाति गोस्वामी ने बताया कि विशाल गदा उदयपुर के हनुमंत धाम में स्थापित की जाएगी।
श्रद्धालुओं ने किया स्वागत : कंचन सेवा संस्थान और हनुमंत धाम की ओर से बनवाई गई गदा को स्थापित करने से पहले भारत भ्रमण और चार धाम यात्रा करवाई जा रही है। यह विभिन्न राज्यों में भ्रमण करते हुए अयोध्या जन्मभूमि पर बने श्रीराम मंदिर भी पहुंचेगी। शुक्रवार को श्री खेड़ा खुट बालाजी मंदिर पहुंचने पर मंगलाराम जीनगर टीकम चन्द माली भागचंद सोनी पिंटू अरोड़ा, कैलाश जीनगर,विकास काठेड, सुनिल जितेन्द्र हनुमान सोनू साहू दिनेश राणा हंसराज व अन्य ने स्वागत किया। इसके बाद छैल बिहारी मंदिर सहित विभिन्न मन्दिरों में होते हुए इसका स्वागत कर पूजन किया गया।

103
7400 views