राम नारायण फूल बदन इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा कराए गए सम्पन्न।
मिठौरा महराजगंज मिठौरा क्षेत्र अंतर्गत राम नारायण फूल बदन इंटर कॉलेज, भागाटार में इंटरमीडिएट कक्षा की सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय के अनुसार किया गया, जिसमें कुल 191 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 187 उपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक अमर नाथ गुप्त एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी अनमोल यादव उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की गई, जिससे छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान छात्र ऋषिकेश यादव, अमरजीत, रंभा, अमृता,सपना, सलमान, सोनी,अंतिमा, लक्की,अनूप,खुशी समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे ।