
नंदूरबार में ट्रेन में मारवाड़ी युवक की हत्या पर क्षेत्र में सनसनी, पहुंचे कई नेता जनप्रतिनिधि और समाज सेवी, 10 दिन ,बाद थी शादी
बालेसर/ घुड़ियाला। पंचायत समिति बालेसर के घुड़ियाला गांव का युवक सुमेरसिंह दक्षिणी भारत में नोकरी करता था। अपनी ओर बहन की शादी के लिए अपने भाइयों और साथियों के साथ राजस्थान जोधपुर चेन्नई एक्सप्रेस से लौट रहा था। नंदुरबार स्टेशन के पास सीट को लेकर एक सह यात्री से कहा सुनी हो है। नंदूरबार स्टेशन पर उस सह यात्री के कहने पर हत्यारों के साथ आए बदमाशो ने हमला कर दिया, जिसमे सुमेर सिंह गंभीर घायल हो गए और उनकी मृत्यु हो है।
आज उनके निवास स्थान पर एकत्र हुवे बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं और समाज सेवियों ने रोष प्रकट किया और दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की ओर परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की।
आगामी 10 फरवरी को बालेसर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन का आह्वान किया,
परिवार जनों ने रेलवे कर्मचारियों को समय पर इलाज के लिए नही भेजे जाने का आरोप लगाया।
इस मौके पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ भाजपा जिला महामंत्री जसवंतसिंह बालेसर प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह, महिला मोर्चा से प्रिया राठौड़ सहित समाज सेवी ग्रामीण उपस्थित रहे