logo

आगरा मैं पैराजम्पिंग के दौरान जवान की मौत

आगरा के मलपुरा स्थित ड्रॉप जोन में पैराजम्पिंग के दौरान पैराशूट न खुलने के कारण जवान की मौत हो गई है। जवान का नाम मंजूनाथ बताया जा रहा हैं जो कि कर्नाटक के रहने वाले हैं सूचना पर सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जवान को सेना के अस्पताल लाया गया।

मलपुरा में शुक्रवार सुबह 9 बजे पैराजंपिंग जोन में करीब 1500 फीट की ऊंचाई से एयरक्राफ्ट से 12 जंपर छलांग लगा रहे थे। इस बीच 11जवान पैराशूट खुलने से नीचे आ गए जबकि एक जवान नहीं पहुंचा। लापता जवान क़ी तलाश मैं जब सेना के अन्य जवानों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो गांव सुतेंडी के पास ही खेत में मंजूनाथ मिले। उन्हें फौरन एम्बुलेंस से एयरफोर्स सीएमसी हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

2
5502 views