logo

एच आई व्ही एड्स एक्ट पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न, बिना भेदभाव सामानुभूति पूर्वक स्वास्थ्य सेवा देंगे हम

छत्तीसगढ़ //मुंगेली//07/02/2025 एच आई व्ही, एड्स एक्ट पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न//राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली,भारत सरकार के निर्देशानुसार एच आई व्ही एड्स एक्ट 2017 को मुंगेली जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला अस्पताल के मिंटिग हॉल में आज माननीय जिला कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एवं श्री गिरिश कुर्रे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुंगेली के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. सुदेश रात्रे, जिला एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी मुंगेली द्वारा एच.आई.व्ही.एड्स नियंत्रण कार्यक्रम चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्मित एच आई व्ही/ एड्स के साथ जीवन जी रहे लोगों में हो रहे भेदभाव को रोकने और उनके प्रति सामानुभूति पूर्वक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के लिए एच आई व्ही एड्स एक्ट 2017 लागू की गई है। जिसका कड़ाई से पालन करना है। कार्यक्रम में एच आई व्ही संक्रमित लोगो के लिए संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं-निःशुल्क बस पास, अन्त्योदय राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना, नोनी सुरक्षा योजना, शिक्षा का अधिकार, कौशल विकास योजना, अतिरिक्त पोषण आहार, वृद्धा पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगो को प्रदान किया गया। साथ ही सामाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव होने पर तत्काल एच.आई.व्ही. एक्ट के तहत् सुचित करते हुए जागरूकता लाने की बात कही गयी है। उपरोक्त कार्यकम में जागरूकता के लिए एच आई व्ही एड्स पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रवि देवांगन, टीकाकरण अधिकारी डॉ कमलेश खैरवार,श्री अमिताभ तिवारी (डीपीसी) दिलीप कुमार बसंत परामर्शदाता प्रहलाद सिंह ठाकुर आई सी टी सी आदि उपस्थित अधिकारियों के द्वारा टी बी कार्यक्रम,यौन संचारित संक्रमण , पोस्ट एक्सपोजर संबंधित संबंधित जानकारी दिया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आई.सी.टी.सी/एसटीआई कर्मचारियों के अलावा ब्लॉक लोरमी / पथरिया / मुंगेली के सी एच ओ, ए एन एम एवं स्टाफ नर्स उपस्थित थे।

2
1149 views