
बोगाराम जाखड़ की स्मृति में प्रथम रक्तदान शिविर में हुआ 65 युनिट रक्तदान
बोगाराम जाखड़ की स्मृति में प्रथम रक्तदान शिविर में हुआ 65 युनिट रक्तदान
हनुमानगढ़। पीलीबंगा।(✍️ मदनलाल पण्डितांवाली)
जरूरतमंद मरीजों को बचाने के लिए शुक्रवार को जिले की पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत पण्डितांवाली में स्वर्गीय बोगाराम जाखड़ की (पानी ढ़ाल के उपरांत) स्मृति में शुक्रवार को निवास स्थान पर प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारम्भ किया गया। बता दें कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और रक्तदान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ महादान माना गया है,इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने में महिला शक्ति ने भी मौका नही छोड़ा और बड़ी उत्कृष्ठ के साथ रक्तदान किया। इस शिविर में भटनेर ब्लड सेंटर हनुमानगढ़ टाउन की टीम द्वारा 65 युनिट रक्त संग्रहण किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। रक्तदान करने वाले महादानियों को भटनेर ब्लड सेंटर द्वारा प्रशस्ति पत्र और जाखड़ परिवारजनों द्वारा पानी का कैंपर देकर सम्मानित किया गया। ब्लड डोनेट करने वाले शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया। आयोजनकर्ता विनोद कुमार जाखड़ ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने के बाद नया रक्त बनता है और शरीर स्वस्थ रहता है। एक यूनिट रक्तदान चार जरूरतमदों की जिंदगी बचाने में काम आता है।वहीं इस मौके पर सुभाष चंद्र, प्रकाश चंद्र, मेहरचंद ,सुरेंद्र, विनोद कुमार ,राकेश कुमार, इंद्राज,मोहनलाल, सोहनलाल, दिव्यांशु हर्षवर्धन एवं जाखड़ परिवार व रिश्तेदार एवं ग्रामीण मौजूद रहे।