logo

भुरकुंडा में ऑटो और बाइक की टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड पर हॉस्पिटल कॉलोनी शिव मंदिर के निकट शुक्रवार को ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सयाल निवासी आकाश कुमार (24 वर्ष) पिता अरूण कुमार शर्मा और सौंदा 'डी' निवासी आयुष (19वर्ष) कुमार पिता लल्लू राम रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड बाइक (JH 01EP 7532) पर भुरकुंडा की ओर जा रहे थे। वहीं भुरकुंडा से सौंदा 'डी' की ओर एक ऑटो जा रहा था। इस क्रम में शिव मंदिर के निकट बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। जबकि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।

9
1626 views