क्षेत्र क्रमांक 06 प्रत्याशी विभूति हरिनाथ खूंटे को मिला चुनाव चिन्ह गाड़ी छाप ( बैल गाड़ी)
सारंगढ़ – त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में आज नाम वापसी का अन्तिम तारीख थी और प्रत्याशीओ की चुनाव चिन्ह का दिन था आज जिला पंचायत की 14 सीटो में छाप आ चुका है वही क्षेत्र क्रमांक 06 के प्रत्याशी विभूति हरिनाथ खूंटे को गाड़ी छाप ( बैल गाड़ी) मिला है विभूति हरिनाथ खूंटे ने चुनाव चिन्ह गाड़ी छाप में भरपूर सहयोग आशीर्वाद रूपी वोट प्रदान करने की अपील किया और कहा की गाड़ी हमारी छत्तीसगढ़ीया संस्कृति से जुड़ा है किसान बैल गाड़ी से कृषि कार्य करने में अहम भूमिका रहती है मैं भी जनता को यह विश्वास दिलाती हु विकास करने हर सम्भव प्रयास करूँगी
वही क्षेत्र क्रमांक 06 के गांव….
कोतरी, बासीनबहरा, रेड़ा, हरदी, जिल्दी,कुर्राहा, दर्राभाठा,मौहापाली, खैरा छोटे,भंवरादादर, सुलोनी,उलखर,भेड़वन तिलाईमुड़ा, घोठला, भोथली,तालदेवरी, छतौना, छर्रा, भीखमपुरा, खैराबड़े, पिण्डरी, ग्वालिनडीह,गोड़म,हिच्छा खुर्शी,सिंघनपुर ,बोहारडीह, महकमपुर, खुडूभाठा, बरतुंगा, झरपडीह, हरदी छोटे, हिर्री, सुआताल, कौवाताल, चुरेला, आते है