logo

रिवर साइड गुरुद्वारा में लगा शिविर, 202 लोगों की हुई निःशुल्क नेत्र जांच

रामगढ़ः रिवर साइड बुध बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में बुधवार को न्टि शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिनाक्षी नेत्रालय, रांची के चिकित्सक डॉ. अभिषेक और उनकी टीम ने जांच में योगदान दिया। शिविर में कुल 202 लोगों के आंखों की जांच की गई। जांच के उपरांत गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से 125 लोगों को सभ्मा दिया गया। वहीं शिविर में 50 लोगों के दांतों की भी जांच कर न्दिशुल्क दवाएं दी गई। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे जक किया गया।

शिविर को सफल बनाने में जगतार सिंह सैनी, हरविंदर सिंह सैनी, गुरमीत सिंह, निर्मल सिंह, बीकर सिंह, सुखचैन सिंह, परमजीत सिंह धामी ने योगदान दिया

2
4353 views
  
1 shares