logo

सच्ची समाज सेवा से सम्भव है विश्व का कल्याण

सच्ची समाज सेवा से सम्भव है विश्व का कल्याण

अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने वाले और केवल डींग मारी हांकने वाले लोग कभी कोई मजबूत मिशन बना ही नही सकते और यदि बना भी लिया तो उसमें में सफल नहीं हो पाते,क्योंकि उन्हें केवल अपने निजी स्वार्थ से ऊपर उठना नहीं आता वो अपना उल्लू सीधा करने में लगे रहते हैं, किसी संस्था,सगठन या समाज के लोगों का सहारा लेकर अपनी पहचान कुछ रसूखदार लोगों से बना लेते हैं और सबसे पहले उन्हीं लोगों को साइड कर देते हैं जिनके सहारे से उन्होंने कोई मुकाम हासिल किया होता है, बिल्कुल उसी तरह से जैसे कोई आदमी सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ गया और ऊपर चढ़ते ही सीढ़ी को नीचे गिरा दिया ताकि कोई और वहां तक पहुंचने का प्रयास नहीं कर सकें और वह कैसे यहां तक पहुंचा है इसका भी किसी को पता नहीं लग सकें। जबकि मनुष्य का दायित्व बनता है कि जिनके सहयोग से उसने तरक्की की है उनका आभार प्रकट करते हुए सदैव उनका सहयोगी बनकर उनकी मदद के लिए तत्पर रहें।
कुकरमत्तो की तरह बन रहें,नये नये सामाजिक संगठन केवल अपनी प्रधानी चमकाने के चक्कर में नयें नयें रास्ते खोजकर अपनी दुकान दारी चलाते हैं, धर्म के नाम पर, जातियों के नाम पर, व्यापार संगठन, दुकानदार संगठन, रेजिडेंशियल सोसायटी के नाम पर, राजनैतिक दलों के रूप में और इसी तरह के अन्य संस्थाएं बनाईं जाती है, अच्छी बात है एकजुटता रखनी चाहिए लेकिन उनका उद्देश्य और कार्य भी तो पारदर्शी और सकारात्मक विचार धारा वाला होना चाहिए, अपनी अपनी ढपडी और अपना अपना राग अलापने वाले इन दलों की वजह से सही नीयत से काम करने वाले समाज सेवी भी बदनाम हो जातें हैं।

सामाजिक एकजुटता,परस्पर स्नेह और सहयोग से समाज का उत्थान करना चाहिए,कुरितियो का अंत करके मानव हितैषी भावों को वरीयता देनी चाहिए तभी तो राष्ट्र और विश्व कल्याण हेतु हमारी भागीदारी बन सकेगी,हम अपने मानव होने का दायित्व निभा सकेगें, मनुष्य ताउम्र अपने और अपनों के चक्कर में पड़ा रहता है,केवल परिवार,वंश,जाति ,मौहल्ले या देश के लोग ही अपने नहीं है बल्कि पूरे विश्व की मानव जाति अपनी हैं, हमारे लिए सहयोग करने वाले पशु पक्षी,पेड़ पौधे सभी हमारे है,हम सभी एक दूसरे के पूरक है, इसलिए अच्छे मिशन बना कर जन हितैषी भावों से ओत-प्रोत होकर मानव उत्थान हेतु समर्पित होकर इस जीवन सफ़र को आगे बढ़ाते हुए सभी के कल्याण की कामना करें।
लेखक,समाज का सेवक
महेश कुमार 'वैद्य' (बल्लभगढ़)
मोबाइल नंबर 9971539860

7
10360 views