logo

घर के बाहर खड़े गांव के मौजूदा सरपंच के ऊपर चलाई गई गोलीयाँ , बाल बाल बचे

घर के बाहर खड़े गांव के मौजूदा सरपंच के ऊपर चलाई गई गोलीयाँ , बाल बाल बचे

अज्ञात व्यक्तिओं द्वारा 9 राउंड के करीब फायर , गांव तख्तपुरा की घटना

आम आदमी पार्टी की तरफ से बने थे सरपंच

चुनाव के दौरान चुनाव से नाम वापिस लेने की कई बार मिली थी धमकीयां

निहाल सिंह वाला -(गुरसेवक सिंह मल्लाह) -मंगलवार की शाम ज़िला मोगा के एक गांव में कुछ अज्ञात व्यक्तिओं द्वारा सरपंच के ऊपर गोलीयां चलाने की घटना सामने आई है | इस हमले में गांव के सरपंच बाल बाल बचे | दरअसल मामला ज़िले के गांव तख्तपुरा का है, जहां के आम आदमी पार्टी के सरपंच हरदीप सिंह दिओल अपने घर के बाहर खड़े थे तो कुछ अज्ञात व्यक्तिओं द्वारा उनके ऊपर फायरिंग कर दी गई जिस में वो बाल बाल बच गए | यह घटना शाम ७ बजे के करीब की है | पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है | सरपंच हरदीप सिंह दिओल ने बताया की पूरे गांव ने उन्हें सरपंच बनाया है | उनका किसी के साथ कोई बैर विरोध नहीं है | उन्हों ने बताया की मंगलवार की शाम वो अपने घर के बाहर खडे थे और गली में इंटरलॉक काम कर रहे लड़को से बात कर रहे थे | जैसे ही वो अंदर खाना खाने गए दो व्यक्ति आये जिनके चेहरे ढके हुए थे और एक मोटर साईकल से उतर कर आया और उसने अँधा धुंध फायरिंग शुरू करदी | लगभग 9 राउंड फायर किये गए | गनीमत यह रही की इस हमले कोई जानी नुकसान नहीं हुआ |

2
2794 views