logo

ग्राम सभा बानाकाटा में पेसा क़ानून के सन्दर्भ में परिचर्चा किया गया l

पोटका :पोटका प्रखण्ड के अंतर्गत पंचायत हेंसड़ा के ग्राम बानाकाटा में ग्राम प्रधान श्री जितेन सरदार के अध्यक्षता में एक ग्राम सभा किया गया l जिसमें ग्राम सभा के स्थायी समिति में गठित 8 समितियों के कार्यों का विशेष प्रशिक्षण ग्राम प्रधान के द्वारा दिया एवं साथ ही साथ पेसा क़ानून के सन्दर्भ में ग्राम के बुद्धिजीवीयों ने ग्राम में पारम्परिक से चलते आ रहे स्वशासन व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए l इस बैठक में ग्राम सभा सचिव श्री फिरोज सरदार, डाकूआ अरस्तन सरदार, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष श्री सुदाम सरदार, श्री बादल सरदार, श्री काला सरदार, श्री टोटो सरदार, श्रीमती सुमित्रा सरदार, एवं समस्त ग्रामवासीगण उपस्थित थे l

78
5234 views