logo

*चालान व अभद्रता से लोगों में दहशत- संजय सिंह*


6फरवरी2025। बहराइच। पिछले कुछ
हफ़्तों से बहराइच शहर में यातायात प्रभारी द्वारा किये जा रहे चालान व अभद्रता से शहरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यातायात प्रभारी पर ये आरोप श्री राम वाहिनी के प्रदेश प्रभारी गोकुलपुर निवासी संजय सिंह ने लगाया है। संजय सिंह ने अपने ज्ञापन में यातायात प्रभारी पर गरीब वाहन चालकों पर अवैध चालान करने और उनको प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस महानिदेश, पुलिस उप महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए संजय सिंह ने यातायात प्रभारी पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

33
2106 views