गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी ने ललपनिया में आयोजित जागरण का किया उद्घाटन :
गोमिया की पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी बुधवार की रात्रि ललपनिया F Type पहुंचीं। मां सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में पूजा पंडाल में आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उन्होंने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जिसके बाद गायक के द्वारा गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की गई। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष शशि पंडित की अगुवाई में सदस्यों ने माननीय पूर्व विधायक महोदया का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। माननीय पूर्व विधायक महोदया ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में मत्था टेक क्षेत्र की सुख, समृद्धि की मंगलकामना की। उन्होंने पूजा समिति सहित उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अवसर की बधाई भी दी। मौके पर आशुतोष, अविनाश, महेश, पंकज, उदय, शिवम, सुमित, रवि, रितेश, ओम, बादल, करमचंद, तुलसी महतो, नागो केवट आदि थे।