logo

हजारीबाग के नामी चिकित्सक " डॉ प्रेम दास " जी अस्पताल में ही पड़ा रहा कि कोई रिश्तेदार आएंगे।

यह शव है हजारीबाग के नामी चिकित्सक " डॉ प्रेम दास " जी का , दो दिन शव इसीलिए अस्पताल में ही पड़ा रहा कि कोई रिश्तेदार आएंगे , एक बेटी मुंबई में और एक बेटी अमेरिका में , बेटी तो नही आयी लेकिन उन्होंने अपने बीमार होने खबर भिजवा दी । 2 दिन बाद उनकी पत्नी ने स्थानीय चिकित्सकों की मदद से दाह संस्कार कर दी । बाल बच्चा को घर से दूर विदेश में सेटल करने से पहले सोच लीजिये की आपको आग भी देने आपका बच्चा नही आएगा आएगा भोज में और फुटानी में बोलेगा।

0
1661 views