logo

हजारीबाग के नामी चिकित्सक " डॉ प्रेम दास " जी अस्पताल में ही पड़ा रहा कि कोई रिश्तेदार आएंगे।

यह शव है हजारीबाग के नामी चिकित्सक " डॉ प्रेम दास " जी का , दो दिन शव इसीलिए अस्पताल में ही पड़ा रहा कि कोई रिश्तेदार आएंगे , एक बेटी मुंबई में और एक बेटी अमेरिका में , बेटी तो नही आयी लेकिन उन्होंने अपने बीमार होने खबर भिजवा दी । 2 दिन बाद उनकी पत्नी ने स्थानीय चिकित्सकों की मदद से दाह संस्कार कर दी । बाल बच्चा को घर से दूर विदेश में सेटल करने से पहले सोच लीजिये की आपको आग भी देने आपका बच्चा नही आएगा आएगा भोज में और फुटानी में बोलेगा।

112
11795 views