
*हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह के स्टाफ द्वारा समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।*
रिपोर्टर नितिन वर्मा नूंह
नूंह। हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा के तत्वाधान मे हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह आज विद्या भारती की योजना-रचना के अनुसार विद्यालय स्टाफ द्वारा समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना की गई।
सभी को बताया कि विद्या भारती इस प्रकार की संस्था है जो भारतीय संस्कृति और मूल्यों को सुरक्षित करने के लिए समर्पित है और विद्या भारती के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र, अभावग्रस्त इलाकों और झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन - दुःखी, गरीब एवं अभावग्रस्त विद्यार्थियों के लिए संस्कार केंद्र और विद्यालय चलाए जाते हैं। इन्हें चलाने के लिए समाज के लोगों का सहयोग लिया जाता है ताकि वह समाज के दर्पण के रूप में कार्य कर सकें। समर्पण एक ऐसी भावना जो हमें अपने लक्ष्य और उद्देश्यों के प्रति समर्पित करने की प्रेरणा देती है। यह हमें अपने स्वार्थ और इच्छाओं से ऊपर उठने और दूसरे के लिए कुछ करने की शक्ति प्रदान करती है। विद्यालय की आचार्या श्रीमती अनुपमा जी ने समर्पण भाव को स्पष्ट करते हुए "सेवा धर्म हमारा है" इसी के साथ ही श्रीमान जनक जी ने "तन समर्पित-मन समर्पित" कविता भी सुनाई। साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील जिंदल व कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार गर्ग ,प्रबंधक महोदय प्रमोद गोयल व प्रबंध समिति सदस्य देवेंद्र कुमार गर्ग , शिवम ,पूर्व प्राचार्य सुभाष समर्पण के
कार्यक्रम में शामिल हुए । तथा सभी आचार्यों व कर्मचारियों ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित किया।