logo

पुणे के प्रवासी सुथार बंधु 10 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती मनाएंगे

भगवान श्री विश्कर्माजी की जयंती 10 फरवरी को मनाई जायेगी

पुणे स्थित बिबवेवाडी मे श्री विश्कर्मा राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट बिबवेवाङी मे हर वर्ष भांति इस वर्ष भी भगवान श्री विश्कर्मा जयंती महोत्सव (२६ वा) आयोजन माघ शुक्ल १३, सोमवार दिनांक १० फरवरी २०२५ को मंदिर प्रांगण में रखा गया है। जयंती महोत्सव निमित्त मनदीप रामगढ़ में वरिष्ठों के मार्गदर्शन व युवाओं के जोश के साथ तैयारियां जोर शोर से चल रही है । 9 तारीख शाम को संत सानिध्य श्री श्री 1008 महंत शिवगिरी महाराज शेरगढ़ राजस्थान से पधारेंगे तथा जसराज ढेलाना द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । 10 तारीख सुबह पिछले वर्ष बोलियों के लाभार्थियों द्वारा हवन, तिलक, पुष्पाहार, महाआरती, भगवान को भोग आदि का आयोजन होगा।
जयंती निमित्त सभी मेहमानों का स्वागत सत्कार होगा तथा लाभार्थियों का भी स्वागत सत्कार किया जाएगा । मंदिर प्रांगण में दोपहर से लेकर शाम तक महाप्रसादी का आयोजन होगा । ट्रस्ट के अध्यक्ष नरपतराम मंगललाव द्वारा बताया गया कि पुणे के सभी सुथार समाज बंधु विश्वकर्मा जयंती महोत्सव में पधारे व इस जयंती महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करें।

10
3401 views