logo

श्री श्याम भजन फागोत्सव, सजेगा श्याम दरबार श्री श्याम भक्तों को आमंत्रण के लिए बांटे गए पीले चावल

अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि.के तत्वावधान में 16 फरवरी 2025 को निवारू रोड, श्री राम मंदिर स्थित परमानंद आश्रम में श्री श्याम भजन फाग महोत्सव होगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन संरक्षक श्री आनंद जी गुप्ता (अध्यक्ष इंडस्ट्रीज एरिया झोटवाड़ा) के द्वारा किया गया श्री श्याम भजन फाग महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। साथ ही अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की जाएगी। विशेष कलाकारों के द्वारा श्री कृष्ण, राधा, सुदामा लीलाओं की प्रस्तुति की जाएगी व कलाकार फाग और होली के गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले) श्रीकांत गोयल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, मोहित गुप्ता निशा गोयल, नमीता अग्रवाल, मंजू गुप्ता, कुसुम अग्रवाल ,चेतन गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

103
4113 views