प्राथमिक विद्यालय मऊ में बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, मनमाने समय से विद्यालय पहुँच रहें शिक्षक
प्रदेश सरकार द्वारा लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. मगर सरकार की शिक्षा प्रणाली की मंशा को शिक्षा विभाग के शिक्षक पलीता लगा रहे हैं. खीरों ब्लॉक क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी देखी जा सकती है. ताजा मामला खीरों ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मऊ का है जहाँ पर आएदिन शिक्षक देरी से पहुँचते हैं एवं विद्यालय में शिक्षण संबंधित कार्य आयेदिन देरी से शुरू होते हैं बुधवार को भी जब शिक्षक विद्यालय देरी से पहुँचे तब ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने देरी से पहुँचने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की है