
मारवाड़ जंक्शन उपखंड के कराडी गांव में श्री गणेशबा समाधि प्राण प्रतिष्ठा की तुर्तीय वर्ष गांठ महोत्सव दिनांक 6और 07 फरवरी 2025को कराडी गांव में आयोजन होगा।
रिपोर्टर:- सज्जन लाल
पाली जिले के उपखंड मारवाड़ जंक्शन के ग्राम कराडी में श्री गणेश बा समाधि प्राण प्रतिष्ठा की तुर्तीय वर्ष गांठ महोत्सव दिनांक 6और 07 फरवरी 2025को कराडी गांव में आयोजन होगा
श्री गणेश बा समाधि स्थल कराडी गांव में तृतीय वर्ष गांठ का आयोजन होने जा रहा है। तथा भोपाजी प्रकाश जी मालवीय,की ओर से समस्त ग्रामवासी तथा बार से पधारने वाले समस्त श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते है।
भोपाजी, श्रीमान प्रकाश जी मालवीय ने बताया कि दिनांक 06/02/2025को रात्रि 8 बजे से भजन संध्या आयोजन होगी जिसमें जाने माने कलाकार, मोहित राठौड़, उत्सव वैष्णव, तिलकेश सुथार, एवं कराडी गांव के भजन गायक आकाश माली द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रसूतिया दी जाएगी।
दिनांक 07/02/2025 प्रातः 09 बजे से घोड़ा चढ़ावा, ध्वजा चढ़ावा एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।भोपाजी प्रकाश जी सेवक मुकेश माली एवं गणेश बा समाधि सेवा मॉडल के सदस्य सोनुजी, रमेशजी चौहान,प्रदीप कुमार,गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित,प्रकाश चौधरी समस्त सेवा मण्डल की और से समस्त ग्रामवासी कराडी एवं पधारने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्द करते है।