
रोहतास पुलिस कप्तान की बड़ी उपलब्धि 20 करोड़ के अफीम के पौधों को विनिष्ट किया
हजारों लीटर अवैध शराब को भी व्निष्ठ किया इस उपलब्धि से नशाखोरी पर लगेगी लगाम
वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार
डेहरी ऑन सोन रोहतास बिहार
रोहतास एसपी रोशन कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि
आसूचना प्राप्त हुआ की नौहट्टा थाना अन्तर्गत सोन नदी के दियारा इलाके में सोनडिला के पास बड़े पैमाने पर अफीम की खेती कि जा रही है। इलाके कि भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए पलामु जिले के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी, हुसैनाबाद से समन्यव स्थापित करते हुए सूचना का सत्यापन किय गया। सूचना सत्यापित होने के उपरांत पलामू जिला को शामिल करते हुए संयुक्त दल का गठन किया गया। इस दल में अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-1, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नौहट्टा, 11 थानाध्यक्ष, क्रमशः डिहरी नगर, डिहरी मु०, इन्द्रपुरी, डालमियानगर, दरिहट, आयरकोठा, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, चुटिया, रोहतास, वज्रा टीम, डी०आई०यू टीम, एस०टी०एफ० टीम, रोहतास अंचल अमीन को शामिल करते हुए इलाके में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान इलाके से लगभग 8 बीघे में कि जा रही अफीम की खेती को जप्त किया गया। एफ०एस०एल टीम के द्वारा प्रदर्श जप्त करने के उपरांत दण्डाधिकारी की मौजूदगी में अफीम के पौधो को विनष्ट किया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 20 करोड़ रूपये है। घटना स्थल से सभी अभियुक्त फरार पाये गये लेकिन उनके संबंध में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य एवं दस्तावेज बरामद हुए है जिसके आधार पर अभियुक्तो की पहचान कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उत्पाद विभाग के ड्रोन टीम कि मद्द से पुरे इलाके का मुआयना किया गया जिसके दौरान सोन नदी के किनारे अवैध रूप से निर्माण किये जा रहे हजारो लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब को विनष्ट तथा भट्ठी का ध्वस्त किया गया। छापामारी दल में शामिल
अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-1
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नौहट्टा
एफ०एस०एल टीम रोहतास
प्लामु जिलाबल की टीम
थानाध्यक्ष, डिहरी नगर, डिहरी मू०, इन्द्रपुरी, डालमियानगर, दरिहट, आयरकोठा, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, बुटिया, रोहतास डी०आई०यू टीम रोहतास बजरा टीम, रोहतास
एस०टी०एफ० टीम रोहतास
करीब 8 बीघे में लगाए गये अफीम के छोटे बड़ेपौधेमहत्वपूर्ण दस्तावेज में दो पीस गैस चूल्हा एक गैस सिलेंडर एक जनरेटर एक बड़ा बैटरी शामिल है रोहतास पुलिस कि इस उपलब्धि से नशाखोरी गिरोह पर लगाम लगने की पूरी उम्मीद है पुलिस के इस बेहतर कार्य के लिए सरकार को जरूर पुरस्कृत करनी चाहिए