logo

जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करें अधिकारी : प्रभारी कलेक्टर श्री जैन



मुलताई एसडीएम को तत्काल आदेश का पालन कर कब्जा दिलाए जाने के दिए निर्देश
####
प्रभारी कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की सुनीं समस्याएं
####
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों को #जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम मसोद निवासी गुंता चौरे ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उन्होंने 2 वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री और बही बन चुकी है। उक्त भूमि पर संजय सिंह राजपूत ने अवैध कब्जा करके रखा हुआ हैं। इसकी शिकायत तहसीलदार से की गई और उनके पक्ष में आदेश होने के बावजूद अभी तक कब्जा नहीं दिलाया गया है। प्राप्त आवेदन पर प्रभारी कलेक्टर श्री जैन ने मुलताई एसडीएम को पारित आदेश का तत्काल पालन कर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए।

आवासीय पट्टे में नाम दर्ज किए जाने की मांग

जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम चौथिया निवासी श्रीमती भागीरथी बाई विश्वकर्मा ने आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर आवेदन दिया। जिस पर प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन ने एसडीएम मुलताई को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैतूल निवासी संगीता गोचरे ने प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत चुनागोसाई के ग्राम गवाझड़प निवासी भागवत यादव ने अमृत सरोवर तालाब निर्माण में ट्रैक्टर ट्राली से किए गए कार्य का भुगतान नहीं होने की शिकायत की। जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। आमला तहसील के ग्राम लड़ी निवासी सुखलाल ने वन विभाग द्वारा जारी आवासीय पट्टे में नाम दर्ज किए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर प्रभारी कलेक्टर श्री जैन ने वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

3
1621 views