दिनांक:- 04/02/2025 को पाली जिले के उपखंड मारवाड़ जंक्शन ग्राम पंचायत सिरियारी में राज्य संसाधन व्यक्ति(SSAAT)द्वारा औचक निरीक्षण किया गया
रिपोर्टर:-सज्जन लाल
मारवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायत सिरियारी में राजस्थान सरकार के सामाजिक लेखा परीक्षा एवं पारदर्शिता सोसायटी जयपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 प्रथम छ:माही 01 अप्रेल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक के नरेगा के कार्य पूर्ण ,अपूर्ण , प्रगतिरत कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।
एस आर पी इकबाल खान,
बीआरपी डगराराम अग्रवाल वीआरपी जगदीश अणकिया , नीतु सोनल, ममता कंवर,मुमल कंवर ,कनिष्ठ सहायक रमेश मीणा, नारायण सिंहआदि उपस्थित रहे।
एस आर पी इकबाल खान ने अंकेक्षण अवधि के हुए कार्यों की जानकारी ली और सामाजिक अंकेक्षण में आने वाली समस्याओं को सुना तथा समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।