कूनो नेशनल पार्क में चिता वीरा ने दो नय शवकों को जन्म दिया
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा ने दो नए शावकों को जन्म दिया है, जिससे पार्क प्रबंधन में भी खुशी का माहौल है, क्योंकि यह चीता प्रोजेक्ट के हिसाब से अच्छी खबर मानी जा रही है. वहीं नए शावकों के जन्म पर सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है. वहीं दो नए शावकों को जन्म से कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा भी बढ़ गया है. जो पार्क प्रबंधन के लिए भी अच्छी खबर मानी जा रही है. कूनो पार्क में दो नए शावकों के जन्म पर सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है. उन्होंने लिखा 'मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं.'