logo

पीथमपुर की स्वच्छता टीम द्वारा नमन एकेडमी के विद्यार्थियों को कचरे के विभिन्न प्रकारों के बारे में कचरा वाहन के माध्यम से दिखाया

"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन एवं अध्यक्ष श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल एवं स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह के आदेशानुसार पीथमपुर के वार्ड क्र. 07 मनतारा स्थित नमन एकैडमी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य कल्पना पांडे की उपस्थिती में आज दिनांक 04-02-2025 को नगर पालिका परिषद पीथमपुर की संस्था टीम अलाइड सोल्यूशंस सर्विसेस के द्वारा विद्यार्थियों को कचरे के 5 प्रकार के कचरे के बारे में कचरा वाहन सामने खड़ा कर वाहन के हरे रंग के खण्ड में गीला कचरा एवं नीले रंग के खण्ड में सूखा कचरा साथ ही कचरा वाहन के पिछले हिस्से में लगे ग्रे कलर के डिब्बे में ई-वेस्ट, पीले रंग के डिब्बे में सेनेटरी वेस्ट एवं काले रंग के डिब्बे में घरेलू अपशिष्ट कॉच, बल्ब इस प्रकार से कचरा विभाजन कर नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहन में कचरा एकत्रित कर ट्रेंचिंग ग्राउंड प्रसंस्करण स्थल पर भेजा जाता है और गीले कचरे से जैविक खाद तैयार की जाती है साथ ही प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रबंधन एवं अमानक सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की जानकारी दी एवं मार्केट जाए तो कपड़े का एक थैला साथ लेकर आवश्य जाए, जिससे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बाजार में पूरी तरह से बंद हो सके। टीम अलाइड से रोहित सिंह, लीला भाबर, रवि परिहार, प्रीतम बुंदेला, अंकित चौहान, दीपक यादव, सचिन मौर्य आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

17
2806 views