नगर पालिका पीथमपुर मे सफाई मित्रों को पीपीई किट और यूनिफॉर्म का वितरण
आज "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" का ध्यान रखते हुए तथा सफाई मित्रों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला द्वारा निकाय के सफाई मित्रों को पीपीई किट और यूनिफॉर्म दिए गए। सफाई मित्रों को स्वच्छ सर्वेक्षण मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु उनके विशेष सफाई और सहयोग हेतु अध्यक्ष प्रतिनिधि और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा चर्चा की गई साथ ही अपने कार्य स्थल मे सदैव पीपीई किट और यूनिफॉर्म पहन कर स्वयं और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा करने हेतु समझाईस दी गई। सफाई मित्रों को पीपीई किट और यूनिफॉर्म वितरण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्री पप्पू पटेल, श्री गोविंद परमार, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह, स्टोर प्रभारी श्री घनश्याम चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक श्री प्रेम कुमार चौहान, दरोगा श्री इंदर कुमार भैरवे, श्री राकेश गोयरे के साथ नगर पालिका के अधिकारी और सफाई मित्रों की उपस्थिति रही।
Good