logo

आधार अपडेट सेंटर में आमजन अपडेट गलत होने से परेशान


बनखेड़ी (होशंगाबाद)। इस समय देखा जा रहा है कि आधार कार्ड अपडेट सेंटर पर बड़ी भीड़ लगी रहती है बिना आधार कार्ड अपडेट की कोई काम संभव नहीं है आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद भी सही से आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पा रहे हैं
आधार कार्ड में जिस विषय को सुधारा जाता है वह सही सुधार नहीं आ रहे इससे लोग खासे परेशान दिखाई देते हैं, आधार कार्ड सुधार करवाने गए घासीराम कुशवाहा द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा आधार कार्ड अपडेट करवाया गया था, जिसके बाद भी सही सुधार नहीं हुआ।    आधार कार्ड अपडेट करवाते समय मेरे द्वारा सभी कागजात सही दिए गए थे। इसके बाद भी ऑपरेटर द्वारा मेरे पिता जी कि जाती  में गलत नाम लिखा गया और फिर मेरे द्वारा आधार कार्ड ऑपरेटर को बोला गया तो उन्होंने कल आने का हवाला दे दिया गया।

ऐसा ही एक मामला अंजलि नामदेव अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधरवाने गई तीन वार आधार कार्ड अपडेट कराय 50रूपया के हिसाब से 150 रूपया दिया फिर भी सही अपडेट नहीं हो पाया सिस्टम की गलती बता कर आपरेटर आम नागरिकों को लूट रहे हैं
। ऐसे ही अन्य लोगों की भी इसी प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है जिससे लोगों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है।

126
14687 views