logo

दौलतगढ़ (आसींद )तहसील में सत्यव्रत रावत चुंडाजी की जयंती आज मनाई जायेगी पढ़े चुण्डावत श्याम सिंह कि खबर


चित्तौड़गढ़, सत्यव्रत रावत चुंडा स्मृति संस्थान के उपाध्यक्ष कान सिंह सुवावा ने बताया कि 4 फरवरी 2025 को दौलतगढ़ महल प्रांगण में स्थित बाण माता के रात्रि जागरण होगा। साथ ही 5 फरवरी 2025 को प्रातः 8:00 बजे यज्ञ हवन प्रारंभ होगा जो 11:00 बजे पूर्णाहुति होगी। उसके बाद खुला अधिवेशन होगा।
इस कार्यक्रम में चुंडा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत ने बताया कि मेवाड़ महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़, चण्डावतों के चारों पाटवीं सलूंबर,आमेट, बेगू,देवगढ़, पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर भी इस कार्यक्रम में पधारने का आश्वासन बक्षाया। खुला अधिवेशन के बाद भोजन प्रसादी होगी। संस्थान के संयुक्त मंत्री यशपाल सिंह निमजार ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजसमंद भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ मध्य प्रदेश सहित कई स्थानों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पधारेंगे एवं पितृ भक्त चुंडा के जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के हेतु कहीं समितियां का गठन किया गया इसमें दिग्विजय सिंह दौलतगढ़ ,किरण सिंह दौलतगढ़, शिवपाल सिंह , चावंड सिंह, दलपत सिंह तिलौली सहित कई क्षत्रिय समाज के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी 4 फरवरी को दौलतगढ़ के लिए चित्तौड़ गढ़ जिले से रवाना होंगे।

30
4540 views