logo

।। गढ़ा धन प्राप्त करने के चक्कर में गंवाए 30 लाख रुपए ।।

अंधविश्वास व तंत्र मंत्र के जाल में फंसकर गढ़ा धन प्राप्त करने के लालच में एक परिवार ने गंवाए 30 लाख रूपये।

रिपोर्ट- नवशक्ति भारत न्यूज से पैट्रिक चरन बाबा की ग्राउंड रिपोर्ट
लोकेशन-काशीपुर

काशीपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में एक तांत्रिक द्वारा गढ़ा हुआ धन निकालने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मुनेश कुमार, जो नैनीताल में अपर जिलाधिकारी के वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक के रूप में कार्यरत हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तांत्रिक विकास कुमार जोशी ने उनके घर से 'गढ़ा धन' निकालने और पूजा कराने के नाम पर करीब 25-30 लाख रुपये ऐंठ लिए।

पीड़ित ने बताया कि उनके घर में अचानक माता और बहन की मृत्यु हो गई, जिसके बाद रिश्तेदारों ने घर में नकारात्मक ऊर्जा होने की आशंका जताई। इसी दौरान उनके मौसेरे भाई शिवेंद्रपाल उर्फ गुड्डू ने उन्हें तांत्रिक से मिलवाया। तांत्रिक ने घर में भूत-प्रेत होने और गढ़ा हुआ धन दबा होने की बात कहकर लाखों रुपये वसूल लिए।
जिसके बाद तांत्रिक और उसके साथी लगातार पैसे मांगते रहे। यहां तक कि बैंक से लोन लेकर भी उन्हें पैसे दिए गए। जब कथित 'गढ़ा हुआ धन' शुद्धीकरण के दौरान गायब हो गया, तो पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, लेकिन तांत्रिक ने धमकी दे डाली।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर तांत्रिक विकास कुमार जोशी और उसके सहयोगी शिवेंद्रपाल उर्फ गुड्डू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए तांत्रिक जिम्मेदार होगा।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में ठगी और अंधविश्वास फैलाने के एंगल से भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे ढोंगी तांत्रिकों के झांसे में न आएं और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

बाइट- मुनेश कुमार, पीड़ित

30
8131 views