बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजन दिवस पर ताप्ती नदी पर पूजन कर सफाई अभियान किया
*बसंत पंचमी एवं मॉ सरस्वती पूजन दिवस पर ताप्ती नदी पर पूजन कर सफाई अभियान*
संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर आज सोमवार तीन फरवरी को बसंत पंचमी एवं मॉ सरस्वती पूजन दिस को लेकर शहर की सुप्रसिद्ध सूर्यपुत्री माता ताप्ती नदी तट पर सभी पदाधिकारी द्वारा पूजन किया यह कार्य उपभोक्ता अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण कुमार तिवारी जी के मार्गदर्शन मैं हुआ एवं संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश मोहन पाटील के नेतृत्व में बुरहानपुर के सुप्रसिद्ध राजघाट पर सूर्यपुत्री मांता ताप्ती नदी तट पर जय बजरंग सैना के पदाधिकारी एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन के सभी पदाधिकारी ने मिलकर संगठन के बैनर तले एक साथ ताप्ती नदी मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर आरती की गई उसके पश्चात संगठन के सभी पदाधिकारीयो द्वारा मां ताप्ती के तट पर सफाई अभियान कर घाटों पर जो पंनी , कपड़े, नारियल के छिलके ,कचरा, पड़ा था उन्हे एक बारदान की झोली बनाकर कचरा कूड़ा इकट्ठा एकत्रित कर एक कुंड में डाल दिया एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने लोगों से से यह आग्रह किया की है ताप्ती नदी घाट पर गंदगी एवं कचरा ना करें तथा नगर निगम से यह अपील की ताप्ती नदी घाट पर सफाई की व्यवस्था होना जरूरी है घाटों पर बहुत ज्यादा मात्रा में गंदगी पसरी है जो कि नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था होना जरूरी है दूसरी ओर जय बजरंग सैना के जिला अध्यक्ष अनिल महाजन द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से निवेदन किया कि वहा एक कर्मचारी घाट पर साफ सफाई के लिए होना चाहिए जिला वासियों को संगठन के माध्यम से एक संदेश दिया गया की जो भी भक्ति माता ताप्ती नदी पर स्नान करने आते हैं वह स्वच्छ एवं साफ सफाई रखें इस कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ता अधिकार संगठन जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अध्यक्ष प्रीतम महाजन, जिला उपाध्यक्ष संतोष पाटिल, प्रवक्ता ममता कोरी, रेखा पुणीवाला, गोपाल ठाकुर सहीत जय बजरंग सैना के जिला अध्यक्ष अनिल महाजन संदीप रामचंद्र भालसिग, प्रमोद पाटिल, छग्गू शेख आदि उपस्थित रहे