
अचिवर्स अकैडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं को "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के संबंध मे जानकारी पीथमपुर स्वच्छता मित्रों द्वारा दी गई।
"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन एवं अध्यक्ष महोदया श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल एवं नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह के आदेशानुसार पीथमपुर के वार्ड क्र. 05 हाउसिंग स्थित अचीवर्स एकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अर्चना जोशी की उपस्थिती में नगर पालिका परिषद पीथमपुर की संस्था टीम अलाइड सोल्यूशंस सर्विसेस के सुपर वाइजर श्री रोहित सिंह और टीम के सभी सदस्यों द्वारा अचीवर्स एकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल परिषर में विद्यार्थियों को RRR केंद्र के बारे में संदेश दिया गया- घर से निकलने वाली अनुपयोगी वस्तुएं जैसे- पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, खेल-खिलोने, पुस्तकें इत्यादि नजदीकी RRR केंद्र मे जमा करने हेतु जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को 5 प्रकार के कचरे की जानकारी देते हुए बताया- कचरा संग्रहण वाहन के हरे रंग के खण्ड में गीला कचरा एवं नीले रंग के खण्ड में सूखा कचरा साथ ही कचरा वाहन के पिछले हिस्से में लगे ग्रे कलर के डिब्बे में ई-वेस्ट, पीले रंग के डिब्बे में सेनेटरी वेस्ट एवं काले रंग के डिब्बे में घरेलू अपशिष्ट कॉच, बल्ब इस प्रकार से कचरा विभाजन कर नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहन में कचरा एकत्रित कर ट्रेंचिंग ग्राउंड प्रसंस्करण स्थल पर भेजा जाता है। गीले कचरे से जैविक खाद तैयार की जाति है। साथ ही प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रबंधन एवं अमानक सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की जानकारी दी एवं मार्केट जाए तो कपड़े का एक थैला साथ लेकर आवश्य जाए, जिससे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बाजार में पूरी तरह से बंद हो सके। टीम अलाइड से लीला भाबर, रवि परिहार, प्रीतम बुंदेला, अंकित चौहान, सचिन मौर्य, दीपक यादव आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।